कीव/नई दिल्ली। यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्रो उलेवा ने पेट्रोलियम का कारोबार करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी शेल द्वारा यूक्रेन संकट के बीच रूस से तेल खरीदने पर कंपनी के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए सवाल किया है कि क्या उसे उस तेल में यूक्रेनी जनता के रक्त की गंध महसूस नहीं होती।
विदेश मंत्री उलेवा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे बताया गया है कि शेल ने कल रूस से बड़ी चतुराई के साथ कुछ तेल खरीदा है। शेल से एक सवाल है: क्या रूसी तेल में आपको यूक्रेनी लोगों के रक्त की गंद नहीं आती।
उन्होंने कहा कि मैं पूरी दुनिया में हर सचेत व्यक्ति से अपील करता हूं कि वे बहुराष्ट्रीय कंपनियों से रूस के साथ सभी संबंध तोड़ने की मांग करें। उन्होंने एक अलग ट्वीट में कहा कि पुतिन को रोको। अभी कदम उठाओ। उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ कई तस्वीरें लगाई है, जिसमें जलते मकान, डरे और बंकरों में छिपे लोग और टूटी इमारतों के मलबे दिखाई दे रहे हैं।