तेहरान। ईरान के नागरिक उड्डयन विभाग ने दूसरी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया कि तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन एयरलाइंस का विमान मानवीय चूक के कारण टॉर एम1 मिसाइल का शिकार हुआ था। इस दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गयी थी।
रिपोर्ट के अनुसार जमीन से हवा में मार करने वाली दो टॉर एम1 मिसाइलों से बोइंग 737-800 विमान को निशाना बनाया गया था। तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आठ जनवरी को स्थानीय समय 06:12 बजे पर उड़ान भरने के बाद विमान का 8,100 फीट की ऊंचाई पर यातायात नियंत्रण के साथ संपर्क खो गया था जिसके बाद वह एक सार्वजनिक पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उल्लेखनीय है कि ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के कारण ईरान ने गलती से यूक्रेनी एयरलाइंस के विमान को निशाना बना दिया था जिसमें यूक्रेन, अफगानिस्तान, कनाडा, जर्मनी, ईरान, स्वीडन और ब्रिटेन के नागरिक सवार थे। इस हादसे में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गयी थी।