कीव। यूक्रेन में रूसी हमले से थर्रा रहे विभिन्न शहरों में जबरदस्त धमाकों और हर पल मौत की आशंका के बीच एक महिला ने जीवन की संभावनाओं को उजागर करते हुए एक बच्चे को जन्म दिया है।
राजधानी कीव के एक स्वतंत्र समाचार पत्र ने भीषण युद्ध के हालातों के बीच एक मासूम को जन्म देने वाली 25 वर्षीय मारिया शोस्ताक के हवाले से बताया कि उनके देश पर रूसी हमले के दूसरे दिन एक बेहद ठंडे बेसमेंट में भयावह हालात में उन्होंने शिशु (बेटे) को जन्म दिया।
मारिया ने कहा कि मैंने किसी तरह की चिकित्सीय जानकारी में नहीं पडूंगी लेकिन संभवत: पिछले भयावह सप्ताह के बीच प्रसव का समय मेरे लिए ऐसा समय था जब मैं ऊपर बरस रहे बमों के खतरे को भूल गई थी।
दिल दहलादेने वाले धमाकों के बीच मारिया ने बच्चे को सामान्य रूप से जन्म देने के लिए पांच घंटे तक इंतजार किया लेकिन बिगड़ती हालत के कारण अंतत: ऑपरेशन की तैयारी की गई। जिस समय मारिया प्रसव पीड़ा से गुजर रहीं थी उस दौरान हवाई हमले की आशंका में सायरन का शोर गूंज रहा था और अस्पताल के बंकर में उनके पति एक नर्स के साथ उनके बच्चे को लेकर आये। बेहोशी की हालत में ही उन्होंने सुना कि उनके बच्चे का वजन 4़ 09 किलोग्राम है।
प्रसव के बाद अगले तीन दिन मारिया और उसके परिवार ने एक शरणस्थल में बिताए। मारिया ने बताया कि ऑपरेशन के बाद वह इतना अधिक दर्द में थीं कि न तो बोल पा रहीं थीं और न ही अकेले सीढ़िया चढ़ पाने में समर्थ थीं। मैं और मेरे पति शरणस्थल के दालान में बैठे रहे। यह मेरे जीवन का सबसे अधिक खराब समय था जब प्रसव के बाद मेरे पैरों में जबरदस्त सूजन आ गई थी और मैं जल्द से जल्द बिस्तर पर आराम करने के लिए तरस रही थी।
रूसी सुरक्षा बलों ने की होस्टोमेल मेयर की हत्या
यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर से पश्चिम में जारी युद्ध के बीच सोमवार सुबह रूसी सेना ने होस्टोमेल के मेयर यूरी प्रिलिप्को समेत तीन लोगों को मार दिया। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
होस्टोमेल शहर के फेसबुक में कहा कि महापौर यूरी प्रिलिप्को की हत्या उस वक्त कर दी गयी जब वह भूखों को भोजन, बीमारों को दवाई और हतासों को दिलासा दिला रहे थे। उनके साथ साथ दो अन्य साथी भी मारे गए।
कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि दुश्मन के सैनिकों ने बुचा, होस्टोमेल, वॉरजेल, इरपिन को तबाह कर दिया। वे जान-बूझकर नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राजधानी में खाद्य सामग्री, दवाइयां, आवश्यक सामान का भंडारण और सहायता करने के लिए सब कुछ झोंक रहे हैं। मौजूदा स्थिति में जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं। चेर्निहीव को भी मानवीय मदद पहुंचाई गई है।