Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
umar Abdullah says on india Air Force action on pakistan - अगर हवाई कार्रवाई बालाकोट में हुई है तो यह बड़ी बात है: उमर अब्दुल्ला - Sabguru News
होम Headlines अगर हवाई कार्रवाई बालाकोट में हुई है तो यह बड़ी बात है: उमर अब्दुल्ला

अगर हवाई कार्रवाई बालाकोट में हुई है तो यह बड़ी बात है: उमर अब्दुल्ला

0
अगर हवाई कार्रवाई बालाकोट में हुई है तो यह बड़ी बात है: उमर अब्दुल्ला
umar Abdullah says on india Air Force action on pakistan
umar Abdullah says on india Air Force action on pakistan
umar Abdullah says on india Air Force action on pakistan

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों पर की गयी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि पाकिस्तानी जनरल किस बालाकोट की बात कर रहे हैं और अभी यह अंदाजा लगाना व्यर्थ है कि इस कार्रवाई के क्या नतीजे होंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने टि्वटर पर कहा,“ वाह, अगर यह सच है तो यह किसी भी कल्पना से छोटी कार्रवाई नहीं है लेकिन हम आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा करेंगे।” उमर ने उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने मिराज विमानों से नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी शिविरों पर 1000 किलोग्राम बम गिराये हैं।

उमर ने कहा, “अगर कार्रवाई का स्थान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट है तो यह भारतीय वायुसेना का एक बड़ा हवाई हमला है। अगर यह नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर का बालाकोट है तो यह काफी हद तक प्रतीकात्मक हवाई हमला है क्योंकि वहां पर वर्ष के इस मौसम में आतंकवादी शिविर खाली और गैर-क्रियात्मक रहते हैं।”

उन्होंने कहा, “ जब तक हम यह जान नहीं जाते कि पाकिस्तानी जनरल किस बालाकोट की बात कर रहे हैं तब तक यह अंदाजा लगाना व्यर्थ है कि हमने कहां पर हवाई हमला किया होगा और इसके क्या परिणाम होंगे।”