इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर अकमल पर आरोप लगाए हैं और बोर्ड ने इस मामले को अनुशासन समिति को भेजने का फैसला किया है।
29 वर्षीय अकमल को गत 20 फरवरी को अस्थायी रुप से निलंबित किया गया था। पीसीबी ने कहा कि उसने इस मामले को अनुशासन समिति के पास भेजने का फैसला लिया है जिसकी अध्यक्षता लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश फजल मिरान चौहान करेंगे।
अनुच्छेद 4.8.1 के तहत अनुशासन समिति के चैयरमैन अब उन पर लगे आरोपों को तय करेंगे। पीसीबी ने अकमल के खिलाफ 20 मार्च को भ्रष्टाचार रोधी धाराओं को तोड़ने का आरोप लगाया था।
अकमल से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि उमर ने अपने परिजनों और पीसीबी के सुरक्षा अधिकारियों से कहा है कि वह व्यवसाय और सामाजिक कार्यों के कारण कई लोगों से मिलते हैं और अगर इस दौरान कोई आरोपित व्यक्ति उनसे मिलता है तो वह इस बारे में जवाबदेह नहीं है।