क्रिकेट के मैदान पर आये दिन हादसे हो रहे है। बल्लेबाजों के गेंद लगने की घटनाएँ आये दिन हो रही है। अब हाल ही में बीच के दौरान एक पाकिस्तानी अंपायर की मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत की वजह गेंद लगना या ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि उनकी जान हार्ट अटैक के चलते गई।
दरअसल, पाकिस्तान के अंपायर नसीम शेख (Naseem Shaikh) की एक क्लब टूर्नामेंट में मैच में अंपायरिंग करते वक्त मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। मैच के दौरान जब नसीम अंपायरिंग कर रहे थे तभी उनको दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर पड़े।
बता दें, 56 साल के नसीम शेख पेशे से कसाई थे, लेकिन इस क्रिकेट से लगाव के चलते क्वालीफाइड अंपायर बन गए। इससे पहले, हाल ही में एक मैच में अंपायरिंग कर रहे जॉन विलियम्स की भी गेंद लगने से मौत हो गई थी। अंपायरिंग कर रहे जॉन विलियम्स के सिर पर बल्लेबाज का शॉट आकर लगा और वह वहीं बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।