Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
umpire Nigel Long broke mirror in umpires room after controversy with Virat Kohli - विराट कोहली से विवाद के बाद अंपायर नाइजल लोंग ने अंपायर्स रूम में तोड़ा शीशा - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru विराट कोहली से विवाद के बाद अंपायर नाइजल लोंग ने अंपायर्स रूम में तोड़ा शीशा

विराट कोहली से विवाद के बाद अंपायर नाइजल लोंग ने अंपायर्स रूम में तोड़ा शीशा

0
विराट कोहली से विवाद के बाद अंपायर नाइजल लोंग ने अंपायर्स रूम में तोड़ा शीशा
umpire Nigel Long broke mirror in umpires room after controversy with Virat Kohli
umpire Nigel Long broke mirror in umpires room after controversy with Virat Kohli
umpire Nigel Long broke mirror in umpires room after controversy with Virat Kohli

बेंगलूरू। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वर्षा प्रभावित आईपीएल मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद के बाद इंग्लिश अंपायर नाइजल लोंग इतने गुस्से में आ गये कि उन्होंने अंपायर्स रूम में जाकर शीशा तोड़ दिया।

50 साल के लोंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एलीट अंपायर पैनल में शामिल हैं। लेकिन 4 मई को आईपीएल मुकाबले में हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में कप्तान विराट और तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव से उनकी बहस हो गई जिससे वह काफी गुस्सा हो गए।

लोंग ने 20वें ओवर की गेंद को नो बॉल करार दिया था, लेकिन टीवी पर रिप्ले से साफ था कि यादव का पैर लाइन के पीछे था। इस पर यादव अंपायर के पास गए और उनसे इस फैसले पर असंतोष जताया। हालांकि लोंग नहीं माने और उन्होंने यादव काे गेंदबाजी जारी रखने के लिए कह दिया। इस पर विराट ने भी अंपायर के फैसले पर गुस्सा जाहिर किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सनराइजर्स की पारी की समाप्ति के बाद लोंग सीधे अंपायर रूम की तरफ गये और वहां कांच के शीशे पर लात मार दी जिससे वह टूट गया। बताया जा रहा है कि मैच रेफरी नारायण कुट्टी से इस मामले की शिकायत की गई थी लेकिन इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि लोंग ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों से इस पर बात की थी और उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिये पांच हजार रूपए दिये हैं। इस बीच केएससीए ने इस मामले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति को देने का फैसला किया है।

लोंग के फैसले पर पहली बार विवाद नहीं हुआ है। इससे पहले बेंगलूरू के ही राजस्थान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने वर्षा के कारण पांच-पांच ओवर के मैच में उन्होंने गेंदबाज़ को एक ओवर ही डालने के निर्देश दिए थे जबकि नियमानुसार अधिकतर दो ओवर डाले जा सकते हैं।

आईपीएल के रविवार को होने वाले फाइनल मैच में भी लोंग बतौर अंपायर मैदान पर उतरने वाले हैं। लेकिन इस विवाद के कारण लोंग के मैदान पर उतरने को लेकर संशय बन गया है।