फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र मे घर वालों की मर्जी से शादी न करने पर एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी इरफान की 22 वर्षीय पुत्री गुलफसा अपनी मर्जी से विवाह करने का दबाव पिता पर डाल रही थी। इसके बाद पिता इरफान ने अपनी बेटी को उसके मन मुताबिक विवाह करने से साफ मना कर दिया, और कई जगह उसकी शादी के लिए वर देखें, इसको लेकर उसकी बेटी अपने पिता एवं परिजनों से रंजिश मानने लगी।
उन्होने बताया कि इरफान का छोटा भाई मुस्तीम उर्फ गुड्डू का आज सुबह गुलफसा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती को घायल समझ कर परिजन उसे फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम लोहिया अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस फरार गुड्डू की तलाश कर रही है।
पत्नी घर आने को तैयार नहीं तो लगायी फांसी
फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में मायके से पत्नी के घर न आने को राजी होने पर मायूस पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मोहल्ला भीकमपुरा दाऊद खां निवासी रामकुमार (20) एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां कंपाउंडर का काम करता था। पिछले तीन माह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। 20 जुलाई को वह अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और पत्नी को नहीं भेजा जिससे वह मायूस हो गया था।
उन्होने बताया कि रामकुमार ने शुक्रवार की रात में किसी समय घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार तड़के भाई रोहित ने रामकुमार का शव फांसी पर लटकता देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें ससुराल जनों द्वारा धन मांगे जाने एवं मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।