अजमेर। स्मार्ट सिटी अजमेर की ट्रेफिक व्यवस्था की पोल रविवार को उस समय खुल गई जब रविवार होने के बावजूद शहर की कई प्रमुख सडकों पर लंबे जाम की स्थिति बन आई। छुट्टी के बावजूद ट्रेफिक के दबाव के चलते वाहनों की लंबी कतारें नजर आई।
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग और सुपरवाइजर की परीक्षा ने इन हालातों में कोढ में खाज का काम किया। परीक्षा से छूटते ही हजारों परीक्षार्थी अपने गंतव्य के लिए साधन पकडने के लिए खडे थे। ऐसे में भीड बढने से सडकों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने लगी। वाहनों की रेंगती हालत सी रफ्तार के कारण शहर थम सा गया।
यातायात पुलिस की इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर ने खुद मोर्चा संभाला इसके बावजूद ट्रेफिक का दबाव सडकों से होकर शहर के बाजारों तक को प्रभावित कर रहा था। वाहन चालक यहां वहां फंसे नजर आए। ऋषि घाटी, ऋषि उद्यान, फाइसागर चौकी, पुरानी विश्राम स्थली तथा मित्तल अस्पताल तक वाहनों की कतार लगी रही।
शहर के बीचोेंबीच मदारगेट चौराहे, गांधी भवन, आगरा गेट, सूचना केन्द्र आदि प्रमुख चौराहों तथा बस स्टेंड मार्ग पर भी जाम के हालात रहे। गंतव्य को लौटने के लिए बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों का मेला सा लगा रहा। देर शाम तक बसे खचाखच भरी हालत में थीं।