Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत की अंडर-19 टीम चतुष्कोणीय सीरीज के लिए तैयार - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत की अंडर-19 टीम चतुष्कोणीय सीरीज के लिए तैयार

भारत की अंडर-19 टीम चतुष्कोणीय सीरीज के लिए तैयार

0
भारत की अंडर-19 टीम चतुष्कोणीय सीरीज के लिए तैयार
under 19 quadrangular series 2019

मुंबई | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है।

under 19 quadrangular series 2019
under 19 quadrangular series 2019

कब होगा अंडर 19 का मैच

BCCI ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी से तिरुवनंतपुरम में पहला चार दिवसीय मैच खेला जायेगा जबकि सीरीज का दूसरा मैच 26 फरवरी से शुरू होगा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है: सूरज आहूजा (कप्तान एवं विकेटकीपर) (टीम राजस्थान), दिव्यांश सक्सेना (एमसीए) वरुण नयनार (केरल), अवनीश सुधा (टीम उत्तराखंड), यशस्वी जायसवाल (एमसीए), वैभव कांडपाल (डीडीसीए) , शौर्य सरन (एचपीसीए) , ऋतिक शोकीन (डीडीसीए), मानव सुथार (टीम राजस्थान), मनीषी (जेएससीए) , साबिर खान (बिहार), अंशुल काम्बोज (हरियाणा), राजवर्धन हैंगरगेकर (एमएचसीए), रोहित दत्तात्रेय (वीसीए) , रेक्स सिंह (मणिपुर) और वत्सल शर्मा (केरल)।

इसके अलावा चयन समिति ने चतुष्कोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी टीम की भी घोषणा की है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 दो अन्य टीमें होंगी।
चतुष्कोणीय सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं:

भारत अंडर-19 ए : नेहाल वढेरा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कामरान इकबाल, अर्जुन आजाद, प्रियांश आर्य, शाश्वत रावत, ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, रवि एम. बिश्नोई, युवराज चौधरी, शुभांग हेगड़े, यतिन मंगवानी, ईशान अफरीदी, कार्तिक त्यागी, हर्ष दुबे, आकाश सिंह।

भारत अंडर-19 बी : राहुल चंद्रोल (कप्तान एवं विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, वरुण लवांडे, आर्य सेठी, प्रगनेश कानपिलेवार, प्रदोष रंजन पॉल, सीमर रिजवी, नितीश रेड्डी, प्रयास रायबर्मन, शिवम शर्मा, अथर्व अंकोलेकर, सुमित जुयाल, प्रभात मौर्य, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी और करण लाल।

चतुष्कोणीय सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है

  • 05 मार्च: भारत अंडर-19 ए बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19/ भारत अंडर-19 बी बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
  • 07 मार्च: भारत अंडर-19 ए बनाम अफगानिस्तान अंडर-19/ भारत अंडर-19 बी बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19
  • 09 मार्च: भारत अंडर-19 ए बनाम भारत अंडर-19 बी / दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
  • 11 मार्च: फाइनल ये सभी मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जायेंगे।