मकराना। चुनावी आचार संहिता के निकट आने के साथ ही जनप्रतिनिधि सरकारी योजनाओं के अधूरे कार्यों का लोकार्पण करने से भी नहीं चूक रहे।
पंचायत समिति परबतसर क्षेत्र के ग्राम मंगलाना में स्वीकृत सरकारी कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का शिलान्यास व लोकार्पण मंगलवार को नागौर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने विधिवत शिलालेख का अनावरण करते हुए एक साथ किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने आजादी के बाद अब तक के सर्वाधिक विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी को शीघ्र पूरा किया जाएगा। वहीं अधूरे कॉलेज भवन के विषय पर उन्होंने कहा कि काम चलता रहेगा।
समारोह के अध्यक्ष परबतसर विधायक मान सिंह किनसरिया ने कॉलेज में दस लाख का फर्नीचर मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया। समारोह में मकराना विधायक श्रीराम भींचर सहित भाजपा के पदाधिकारी व गांवों के सरपंचगण भी मौजूद रहे। समारोह में कॉलेज प्राचार्य जगनाथ सहित छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश मेघवाल व कॉलेज परिवार द्वारा मेहमानों का स्वागत किया गया।