Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
under the guise of garlic smugglers carrying opium and Poppy arrested in Churu - Sabguru News
होम Rajasthan Churu चूरू : लहसुन की आड़ में पोस्त, अफीम ले जाते तस्कर अरेस्ट

चूरू : लहसुन की आड़ में पोस्त, अफीम ले जाते तस्कर अरेस्ट

0
चूरू : लहसुन की आड़ में पोस्त, अफीम ले जाते तस्कर अरेस्ट
even before Delhi March Many farmer leaders arrested in Haryana

चूरु। राजस्थान में चूरू जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में लहसुन की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाए जा रहे पोस्त और अफीम बरामद करके चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी रामविलास बिश्नोई ने आज बताया कि कल देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर थाने के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ऊपर लदी हुईं लहसुन की बोरियों के नीचे कट्टों में भरा 20 किलो पोस्त बरामद हुआ। ट्रक के केबिन में भी एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें तीन किलो अफीम का शुद्ध दूध बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि चालक गुरुनाम सिंह (50) और परिचालक जस्सासिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया गया‌। दोनों पंजाब के संगरूर जिले के हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पोस्त और अफीम मध्यप्रदेश के नीमच से लाकर पंजाब ले जा रहे थे। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत, एक घायल

चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कार के पेड़ से टकराने से सेना के एक जवान सहित दो युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य एक युवक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों युवक एक विवाह समारोह में गये थे जहां से वे अपने गांव लौट रहे थे। बाईपास पर राधास्वामी डेरे के नजदीक सुबह 5:30 बजे सड़क पर अचानक एक पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

इससे सेना की गोरखा रेजीमेंट में जवान अमितसिंह (26) और छात्र सुरेंद्र प्रजापत (23) की मौके पर ही मौत हो गई, कार में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राजगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।