मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की संपत्ति तस्करी और विदेशी मुद्रा हेर फेर अधिनियम के तहत सोमवार को 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम कर दी गई।
मुंबई में 1993 के श्रृंखलाबद्ध धमाकों में वांछित दाउद इब्राहिम ने दक्षिण मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था। भारत छोड़ने के बाद जब दाऊद 1980 में वापस भारत आया तब उसने अपनी बहन को फ्लैट का केयरटेकर बना दिया था। सरकार ने 1998 में दाऊद की संपत्ति को सील करना शुरू किया और अप्रेल 2018 तक यह काम जारी रहा।
नागपाड़ा स्थित गोर्डोन हाल अपार्टमेंट के ए शाखा में स्थित फ्लैट की आज नीलामी हुई तथा इसके अलावा इसी इलाके में दाऊद की और सात संपत्ति जब्त हैं। आज जो 600 वर्ग फुट का फ्लैट नीलाम हुआ उसकी सबसे कम कीमत 1.69 करोड़ रूपए रखी गई थी लेकिन बोली के अंत में फ्लैट 1.80 करोड़ रूपए में बिका।
हसीना पार्कर के भतीजे जब यह सिद्ध नहीं कर पाए की फ्लैट उनका है, तब यह नीलामी हुई। हसीना पार्कर ने तब अंडरवर्ल्ड में प्रेवश किया जब दाऊद से बदला लेने के कारण हसीना के पति की हत्या कर दी गई। हसीना की मौत 2014 में हुई थी। उसके परिवार में तीन बच्चे हैं।