Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हर्षवर्धन ने राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur हर्षवर्धन ने राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण

हर्षवर्धन ने राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण

0
हर्षवर्धन ने राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान में आज दो मेडिकल कॉलेज और तीन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण किया।

राजस्थान के जिन दो नए मेडिकल कॉलेज का आज लोकार्पण हुआ, उनमें से एक भरतपुर और दूसरा भीलवाड़ा में स्थित है। इनका निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया गया है।

भीलवाड़ा में राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है जबकि भरतपुर में जिला अस्पताल को अपग्रेड करके मेडिकल कॉलेज बनाया गया। इसके अलावा कोटा के सरकारी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तथा उदयपुर के रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण किया गया है।

इन पांचों परियोजनाओं में कुल 828 करोड़ रुपए की लागत आई है, जिनमें से 150 करोड़ रुपए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में लगे हैं। मेडिकल कॉलेज में स्नातक के 150 छात्र पढ़ सकते हैँ। भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में 34 आईसीयू बेड समेत 525 बेड होंगे जबकि भीलवाडा के मेडिकल कॉलेज में 12 आईसीयू बेड समेत 458 बेड होंगे।