Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमित शाह चेन्नई पहुंचे, भव्य स्वागत - Sabguru News
होम Breaking अमित शाह चेन्नई पहुंचे, भव्य स्वागत

अमित शाह चेन्नई पहुंचे, भव्य स्वागत

0
अमित शाह चेन्नई पहुंचे, भव्य स्वागत

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले चार-पांच महीनों के दौरान होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पूर्व राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे।

हाल में संपन्न बिहार के चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सफलता में शाह की रणनीति को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी सफलता को तमिलनाडु में दोहराने की मंशा से भाजपा शाह के दौरे को मजबूत आधार प्रदान करने तथा चुनाव में अपनी छाप छोड़ने के लिए काफी अहम मान रही है।

शाह के यहां पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ अन्नाद्रमुक के सह संयोजक ईके पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पन्नीरसेल्वम एवं वरिष्ठ मंत्रियों के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन, पार्टी के वरिष्ठ नेता एल गणेशन और पार्टी के प्रभारी सी टी रवि ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

राज्य के मुख्य सचिव के शंमुगम, पुलिस महानिदेशक जे के त्रिपाठी, चेन्नई के पुलिस आयुकत महेश कुमार अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी भी शाह की इस दौरान मौजूद थे। शाह का हवाईअड्डा से लेकर सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद अन्नाद्रमुक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इससे अभीभूत हो शाह उनके अभिवादन को स्वाकार करने के लिए अपने वाहन से उतर कर काफी दूर तक पैदल भी चले।

मुरुगन के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शाह का राज्य में पहला दौरा है। शाह का हवाई अड्डा से लेकर होटल, जहां उन्हें रूकना है, तक के मार्ग में उनके स्वाग्त का विशेष इंतजाम किया गया था। शाह के आगमन को लेकर हवाई अड्डे के सामने की सड़कों को शानदार ढंग से सजाया गया था और लोक कलाकारों की ओर से जगह-जगह पारंपरिक नृत्य किए जा रहे थे। शाह को बधाई देने के लिए अन्नाद्रमुक एवं भाजपा के कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे।

शाह ने भी अपने समर्थकों एवं सुरक्षाकर्मियों को हैरत में डालते हुए अपनी पार्टी एवं अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं के अभिवादन का जवाब देने के लिए अपने वाहन से नीचे उतर गए। वह करीब जीएसटी रोड पर करीब 750 मीटर पैदल चले तथा सड़कों के दोनों ओर खड़े दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के अभिवादन का हाथ हिलाकर जवाब दिया।

शाह एक सरकारी समारोह में नवनिर्मित चेन्नई के निकट तिरुवल्लुर जिले के थर्वैकंदाई में स्थित पांचवा जलाशय को लोकार्पित करेंगे तथा 67,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से चेन्नई के मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की और विभिन्न बुनियादी ढांचों की आधारशिला रखेंगे।

भाजपा ने आगामी चुनावों में भी अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन जारी रखने के संकेत दिए हैं। ऐसे में शाह की पलानीस्वामी और पन्नीसेल्वम के साथ इस गठबंधन को जारी रखने को लेकर होने वाली बैठकों पर भी सबाें की निगाहें टिकी होंगी।

इस बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्यांकांड के सात आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दोषियों को रिहा किए जाने के मामले में चर्चा हो सकती है। संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत राज्य मंत्रिमंडल में दो वर्षाें से अधिक समय से पूर्व सितंबर 2018 को इन दोषियों की रिहाई की अनुशंसा की थी लेकिन यह फाइल तभी से राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पास लंबित है।

शाह राज्य के प्रमुख नेताओं के अलावा प्रदेश भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों तथा कोर कमेटी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही उनसे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनाई जाने वाली रणनीति पर भी विचार-विमर्श करेंगे। शाह रविवार की सुबह नयी दिल्ली रवाना हो जाएंगे।