अजमेर। केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 28 अगस्त को राजस्थान के अजमेर में आयोजित रोजगार मेलें में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघवाल अजमेर के फायसागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप-दो के सभागार में विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों में नियुक्त 250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
भारत सरकार द्वारा दस लाख युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों के आठवें चरण में अजमेर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र 2, फायसागर रोड में प्रातः 9 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित होंगे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न अर्धसैनिक बलों जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राईफल्स के ढाई सौ से ज्यादा जवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस दिन देशभर में करीब 45 शहरों में आयोजित रोजगार मेलों में करीब 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें विभिन्न अर्धसैनिक बलों के अलावा केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों जैसे भारतीय रेलवे, डाक विभाग, शिक्षा विभाग तथा विभिन्न बैंकों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।