Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
union minister gajendra singh shekhawat visits ajmer-राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर जुटी बीजेपी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर जुटी बीजेपी

राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर जुटी बीजेपी

0
राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर जुटी बीजेपी

अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में हार से सबक लेने के बाद बीजेपी अब साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर मंथन में जुट गई है। पार्टी साल 2014 की तरह प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। सोमवार को इसी कडी में पार्टी के चुनाव समिति प्रदेश प्रभारी एवं केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अजमेर पहुंचे तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीतिक विचार विमर्श किया।

शेखावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, राजस्थान में साल 2014 का इतिहास दोहराना है तथा सभी 25 लोकसभा सीटें जितवाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बिठाना है। चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के अनुभव परस्पर साझा किए गए। सभी ने संगठन के दृष्टिकोण से आगामी चुनावों की बेहतर तैयारी और प्रबंधन तथा कार्यकर्ताओं की क्षमता का अधिकाधिक उपयोग किए जाने की जरूरत बताई। आगामी चुनावों को लेकर पार्टी स्तर पर तय किए गए कार्यक्रमों के संबंध में भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, धर्मेश जैन, शिवशंकर हेडा, शहर व देहात के सभी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

गलत बयानी का विरोध करना ही चाहिए

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद देशभर में उपजे विवाद पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सर्वधर्म सदभाव भारत का ध्येय वाक्य रहा है। इस देश की असल आत्मा ही सबको साथ लेकर चलने का संदेश देने वाली है। यहां धर्म के आधार पर भेदभाव जैसी कभी कोई बात कभी नहीं रही है। राष्ट्रहित में बिना किसी मतभेद या मनभेद के सब मिलकर आगे बढें सोच बीजेपी की की भी रही है। हम सब समान कर्तव्य और समान अधिकार के साथ आगे बढें ऐसा बीजेपी का मानना रहा है। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह का नाम लिए बगैर कहा कि व्यक्तिगत प्रसिद्धि या किसी और आकांक्षा की दृष्टि से कोई गलत बात कहता है तो देश को खुलकर इसका प्रतिकार करना चाहिए। मीडिया को भी ऐसे विषयों को महत्ता देने से बचना चाहिए।