सोमनाथ। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को गुजरात के विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। उन्होंने कहा कि दर्शन का अलौकिक पुण्य प्राप्त कर मन शिवमय है। मान्यता है कि भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में यहां प्रथम ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, जिनके दर्शन मात्र से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। शेखावत ने कहा कि देवाधिदेव सभी प्राणियों को शिवत्व प्रदान करें।
‘सौराष्ट्र-तमिल संगमम’ में हुए शामिल
केंद्रीय मंत्री शेखावत ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमम’ के अंतर्गत “इंटरेक्शन विद लीडर्स” नामक कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्र सरकार की क्रांतिकारी नीतियों से आ रहे सुंदर परिवर्तन पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के कांसेप्ट की महत्ता को समझाने का प्रयास किया। शेखावत ने कहा कि सोमनाथ में इस अनूठे सांस्कृतिक मेलजोल के कार्यक्रम में शामिल होकर हार्दिक प्रसन्नता हुई। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करता यह आयोजन विविधता में एकता की भावना का प्रसार करता है।
इससे पहले, शेखावत ने तमिलनाडु से आए सांस्कृतिक-सामाजिक प्रतिनिधियों का वेरावल रेलवे स्टेशन पर स्वागत भी किया। ये अतिविशेष अतिथि एक स्पेशल ट्रेन से आए थे।