केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर पर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे वो चर्चा में आ गए। ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट से चुनकर आने वाले जितेंद्र सिंह ने जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पहले 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाना है। हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत का अभिन्न अंग बनाना है।
उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर आगे कहा, ‘यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पी. वी. नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है, यह एक स्वीकार्य रुख है।’
जितेंद्र सिंह कहा कि अनुच्छेद-370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद दुनिया का नजरिया और समर्थन भारत के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, “जो कुछ देश भारत के पक्ष से सहमत नहीं थे, अब वे हमारी बात समझते हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया गया है।