अजमेर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने आज राजस्थान के अजमेर में मसाला किसान मेला का शुभारंभ किया।
शहर के तबीजी स्थित राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र परिसर पर आयोजित मसाला किसान मेला की थीम उत्तम एवं अधिक आमदनी के लिए बीजीय मसाला का स्वच्छ एवं सुरक्षित खेती रखा गया जिसे केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने सराहा और कहा कि वर्तमान दौर में स्वच्छ एवं सुरक्षित खेती आवश्यक है। ऐसी खेती किसानों के साथ साथ सभी के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (उद्यान विज्ञान) सहित कृषि अनुसंधान संस्थानों के निदेशक, कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों तथा कृषि एवं उद्यान विभाग अधिकारियों के अलावा देश के अनेक राज्यों से आए 1200 किसानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर 40 स्टाल वाली किसान उपयोगी तकनीक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई और कृषि सम्बंधित समस्याओं के लिए कृषि वैज्ञानिक संवाद भी आयोजित किया गया।