अजमेर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचेंगे। वे सुबह 9:45 बजे सीआरपीएफ फॉयसागर रोड में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे।
बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज़गार मेले के तहत लगभग 71,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इससे पहले अक्टूबर में आयोजित रोजगार मेले के तहत 75,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसी कड़ी में अजमेर में अश्विनी वैष्णव के हाथों 193 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे जिसमें रेलवे के 162 अभ्यर्थी शामिल है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उन्मुख युवाओं के लिए उचित एवं प्रभावी रोजगार सृजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अक्टूबर को रोजगार मेले की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत दिसम्बर-2023 तक दस लाख रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था।
उल्लेखनीय है की रोज़गार मेला अभियान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की माननीय प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत वैष्णव रेलवे के कैरिज एवं लोको वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे के अतिरिक्त अजमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।