जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस में सब एक दूसरे का सम्मान करते हैं और सत्ता और संगठन मिलकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को बेनकाब कर रहे हैं।
डोटासरा ने आज पत्रकारों से एक सवाल पर यह बात कही। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आदेशों के बावजूद जयपुर के प्रभारी मंत्री के फ्री वैक्सीनेशन की मांग पर प्रेस कॉन्फेंस नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल की पालना हमारे सीनियर लोग ज्यादा करते हैं।
उन्हें लगा कि जब प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री राज्यपाल को ज्ञापन देंगे तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इसलिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस एक ही हो सकती थी, ऐसे में उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह स्पेस दिया है कि प्रदेशाध्यक्ष अपनी बात रखें, कल परसों वह भी बोलेंगे।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में भी प्रोटोकॉल का पालन हुआ था। कांग्रेस में सब एक दूसरे का सम्मान करते हैं। राजस्थान एक ऐसा उदाहरण है जब सत्ता और संगठन मिलकर भाजपा और केंद्र सरकार को बेनकाब कर रहे हैं तथा कोरोना को भगा रहे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं।
एक अन्य सवाल पर डोटासरा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में किसी ने किसी की अथॉरिटी को चैलेंज नहीं किया। अथॉरिटी में चैलेंज करने के उदाहरण देखने है तो भाजपा में देखें, एक बार के एमएलए को मुख्यमंत्री, दो बार के मुख्यमंत्री को कोने में बैठा रखा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सत्ता और संगठन फेविकोल का जोड़ है।