Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजूबा नहीं सच है! दो सांपों के बीच लड़ाई का ख़ौफ़नाक नजारा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजूबा नहीं सच है! दो सांपों के बीच लड़ाई का ख़ौफ़नाक नजारा

अजूबा नहीं सच है! दो सांपों के बीच लड़ाई का ख़ौफ़नाक नजारा

0
अजूबा नहीं सच है! दो सांपों के बीच लड़ाई का ख़ौफ़नाक नजारा


अजमेर।
पुष्कर के समीप पीसांगन उपखंड के फतेहपुरा में दो सांपों के बीच हुई लड़ाई का नजारा खासी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। फतेहपुरा गांव में दो सांपों के बीच हुई लड़ाई को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब एक घंटे तक सांपों के बीच लड़ाई के दौरान दांव पेंच के जीवंत नजारे को लोगों ने बिना पलक झपकाए देखा।

ग्रामीणों के मुताबिक रामपुरा डाबला सरपंच सीमा चौधरी के फतेहपुरा स्थित मवेशियों के बाड़े की सुरक्षा के लिए लगी कांटों की बाड़ में करीब 7-8 फिट लंबाई के दो सांप बाहर निकले ओर गुथम गुत्था हो गए। देखते ही देखते सांपों की लड़ाई की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सरपंच सीमा चौधरी ने भी बाड़े में खूंटे से बंधे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

अच्छे जमाने के संकेत

सरपंच सीमा चौधरी ने बताया कि अमूमन सांपों का लड़ना बरसात के लिहाज से अच्छा व शुभ संकेत है। जब-जब सांपों में ऐसी लड़ाई हुई है। सप्ताह की समयावधि में अच्छी व बेहतर बरसात के साथ उस वर्ष अच्छा जमाना हुआ व खेतो में भरपूर फसल पैदा हुई।