संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अलकायदा से संबंधित व्यक्तियों, समूहों, उपक्रमों और संस्थाओं के प्रतिबंधित किए जाने की सूची में ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम भी शामिल कर लिया।
संरा सुरक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को जारी एक नोटिस में कहा गया कि समिति ने हमजा बिन लादेन को अपनी व्यक्ति सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी है साथ ही उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा पर प्रतिबंध और हथियारों के खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है।
नोटिस से यह भी पता चला है कि हमजा बिन लादेन को वर्तमान अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है।
समिति ने कहा कि हमजा बिन लादेन को अल-कायदा के भीतर एक अधिक महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है और उसे अपने खतरों का सामना करने की क्षमता है। अल-कायदा के समर्थकों के बीच हमजा की लोकप्रियता बढ़ रही है और वह अल-कायदा की नयी पीढ़ी का सबसे प्रबल उत्तराधिकारी बन गया है।
अमरीका ने अल-कायदा आतंकवादी समूह के प्रमुख हमजा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी देने वालों को 10 लाख अमरीकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।