Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
United States and Canada agree on agreement on NAFTA - अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते पर बनी सहमति - Sabguru News
होम World Europe/America अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते पर बनी सहमति

अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते पर बनी सहमति

0
अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते पर बनी सहमति
United States and Canada agree on agreement on NAFTA
United States and Canada agree on agreement on NAFTA
United States and Canada agree on agreement on NAFTA

ओट्टावा । अमेरिका और कनाडा के बीच उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) को लेकर रविवार रात आखिरकार सहमति बन ही गयी।

इस समझौते से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए अपनी सहमति दे दी है। कुछ समय पहले तक श्री ट्रंप इस समझौते को सबसे खराब व्यापार समझौता करार दे चुके थे। यह समझौता अमेरिका कनाडा और मेक्सिको तीनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके कारण तीनों देशों के बीच व्यापार और कर नियमों में बड़ी छूट मिलती है।

एक वरिष्ठ अमेरिकी सूत्र के अनुसार, दोनों ही पक्ष नाफ्टा समझौते पर एक सहमति के आधार तक पहुंच गए हैं। बहुत जल्द इसका औपचारिक ऐलान संयुक्त बयान जारी कर किया जाएगा। मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच हुआ नाफ्टा व्यापार समझौता पूरी दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौतों में से एक माना जाता है। यह समझौता 1994 से प्रभाव में आया।

इस समझौते के कारण इन तीनों देशों के बीच माल की ढुलाई पर लगने वाला कर समाप्त कर दिया गया। तीनों देशों के बीच मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस समझौते में कई तरह की छूट दी गयी हैं। ट्रेडमार्क, पेटेंट और मुद्रा को लेकर तीनों देशों के बीच व्यापार संंबंधी काफी सुगम नियम बनाये गये। इस कारण इस व्यापार समझौते को अमेरिका के साथ कनाडा और मेक्सिको के लिए भी बहुत अहम माना जाता है।

अमेरिका ने मेक्सिको के साथ अगस्त में नाफ्टा समझौता किया था, लेकिन तब कनाडा के साथ यह समझौता नहीं किया गया था हालांकि, अमेरिका और दूसरे वैश्विक मीडिया में उस वक्त भी कहा गया था कि दोनों देश इस समझौते को बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। श्री ट्रंप ने कनाडा के समझौते में शामिल होने या नहीं होने को लेकर उस वक्त कहा था कि यह कनाडा पर निर्भर करता है।