रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबक्शगंज में रविवार को हुए हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता के यहां जेल में बंद चाचा ने महेश सिंह ने 72 घंटे की पेरोल मांगी है।
सूत्रों के अनुसार उन्नाव के बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा एक्सीडेंट से हत्या करवाने की साजिश के आरोप लगे हैं। एडीजी जोन के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
रायबरेली जेल में बंद रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने जिलाधिकारी उन्नाव से 72 घंटे की पेरोल मांगी है। महेश सिंह की पत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह समेत दो महिलाओं की कल हुए हादसे में मृत्यु हो गई थी।
पुष्पा सिंह के पति महेश सिंह हत्या के प्रयास के मामले में रायबरेली जेल में बंद है। परिजनों से मिलने और हादसे मामले वादी बने महेश सिंह ने जिला प्रशासन से 72 घण्टे की पेरोल मांगी है।
महेश ने आज ही गुरुबक्शगंज थाने में हादसे के सिलसिले में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत दस लोगों नामजद करते हुए 20 अज्ञात के खिलाफ हत्या ,हतया की साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
सूत्रों के अनुसार रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में रविवार को रायबरेली-बांदा हाइवे पर सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास हुए हाई प्रोफाइल ट्रक और कार हादसे का मामला रेप आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख पुती होने के कारण और सुरक्षा गार्ड न होने के कारण मामला संदिग्ध बन गया।
इस मामले में हादसे के सभी पहलुओं की जांच करने लखनऊ और रायबरेली की फॉरेन्सिक टीम आज मौकाए वारदात पर पहुची और घटना स्थल पर हादसे से जुड़े सबूतों को एकत्र करने में जुटी है। सुधीर कुमार झा, वैज्ञानिक अधिकारी, नरेंद्र कुमार वैज्ञानिक अधिकारी, रविकांत वरिष्ठ वैज्ञानिक फॉरेंसिक टीम में है।
सूत्रों के अनुसार ट्रक की नम्बर प्लेट पर कालिख का कारण ट्रक मालिक का समय पर लोन न चुकता करने के लिए रिकवरी से बचने का मकसद था, इसी प्रकार सुरक्षा गार्ड के लिए गाड़ी में बैठने की पर्याप्त जगह न होने के वह लोग दुर्घटना वाले दिन गैरहाज़िर थे। रविवार को हुए इस भीषण सड़क हादसे का मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा होने के कारण राजनीति गरमाई हुई है।