Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Unseasonal rains and cold winds increase difficulties in North India - Sabguru News
होम India बिन मौसम बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

बिन मौसम बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

0
बिन मौसम बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें
Unseasonal rains and cold winds increase difficulties in North India
Unseasonal rains and cold winds increase difficulties in North India

सबगुरु न्यूज। पिछले 2 दिनों से उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम में तेजी साथ करवट लेते हुए लोगों की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। होली का त्यौहार नजदीक होने के कारण बाजार में उदासी का माहौल बनता जा रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भी बारिश का होना अच्छा नहीं माना जा रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के काफी करीब आ गया है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान पर है। इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों पर एक विपरीत चक्रवाती सिस्टम बन गया है।

पहाड़ी राज्यों में हिमपात होने वजह से चल रही हैं ठंडी हवाएं

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात दर्ज किया गया। इन राज्यों में हिमपात होने की वजह से मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं इसके कारण सर्दी भी बढ़ गई है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई जिसके कारण सर्दी भी बढ़ गई है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की है। हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

इसके अलावा दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, उत्तर और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि तेलंगाना और गुजरात में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कहीं-कहीं कर ओलावृष्टि भी हुई है।

ओलावृष्टि होने से फसलों को हुआ है भारी नुकसान

कई राज्यों में बारिश ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश में बारिश ने गेहूं की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा दिया है। होली को लेकर भी व्यापार पर बारिश का बुरा असर पड़ा है।अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है। इन भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बौछारें पड़ सकती हैं। सभी बारिश वाले क्षेत्रों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार