लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 97,000 पुलिस कांस्टेबलों की भती करेंगी। प्रदेश के मुख्य सचिव गृह डां0 अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेश ओ पी सिंह ने यहां सयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में 97 हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की जायेगी।
उन्होने बताया कि 97,000 की नियुक्ति उन 42,000 पुलिस कॉन्स्टेबलों के अतिरिक्त होगी, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबलों के कुल 2.29 लाख पद हैं जिनमें 97,000 पद रिक्त हैं। हालही में, प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 37,500 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल बनाया है।
डां0 कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों की कमी के कारण उन्हें साप्ताहिक छुट्टी देने में कठिनाई हाे रही है। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अग्निशमन विभाग तथा और जेल विभाग में स्थिति खराब है। इनमें 38 प्रतिशत अग्निशमन तथा 50 प्रतिशत जेल विभाग में रिक्त है। उन्होने बताया कि 42 हजार कांस्टेबल के पदों के लिये 25 तथा 26 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होने जा रही है। इसके लिये 16 जिलों में 482 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा का नतीजा एक दिसम्बर आयेगा जबकि अन्तिम परिणाम 15 दिसम्बर काे घोषित किया जायेगा। नई नियुक्तियों में 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है। भर्ती में नियमानुसार आरक्षण लागू होगा।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस कॉन्स्टेबल की 97,0000 भर्ती अगले साल अगस्त तक होगी। इसके लिये चयन प्रक्रिया आगामी एक नवम्बर से शुरू की जायेगी। लिखित परीक्षा अगले साल आठ और नौ जनवरी को होगी। उन्होने बताया कि नई भर्तियों में 3638 कांस्टेबलों को जेल विभाग में तैनात किया जायेगा।