प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित परीक्षाफल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में चार छात्राओं समेत कुल छह छात्रों ने सर्वोच्च अंक हासिल कर टाप थ्री में स्थान बनाया है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के ओंकारेश्वर एसबीएन इंटर कालेज के छात्र गौतम रघुवंशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक हसिल प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर बाराबंकी के श्रीसाई इंटर कालेज लखपेराबाग के छात्र शिवम ने 97 प्रतिशत और महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कालेज की तनूजा विश्वकर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वोच्च तीन में स्थान बनाया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इंटररमीडिएट की परीक्षा में बागपत के बड़ौत की श्रीराम एस एम इंटर कालेज तनु तोमर ने इण्टरमीडिएट में 97.80 अंक हासिल कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उसके बाद दूसरे स्थान पर गोण्डा के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज खरौरा की भाग्यश्री उपाध्याय ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि प्रयागराज (इलाहाबाद) के एस पी इंटर कालेज सिकारों कोरांव की आकांक्षा शुक्ला ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा सर्वोंच्च स्थान प्राप्त किया है।
गत वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज के गोपालगंज के छात्र रजनीश शुक्ला ने 93.2 प्रतिशत नंबर पाकर प्रदेश में परचम लहराया था जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में बृज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने 600 में से 578 अंक हासिल कर 96.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया था।