Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी - Sabguru News
होम Headlines उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

0
उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शांति पूवर्क चल रहा है जो शाम छह बजे सम्पन्न होगा। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लोग वोट डालने पहुंचे और वोट डाला। उन्होंने बताया कि 11 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 41 लाख से अधिक मतदाता 109 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सूबे में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें सहारनपुर की गंगोह, रामपुर, अलीगढ में इगलास (सु), लखनऊ कैण्ट, कानपुर में गोविन्दनगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ, बाराबंकी की जैदपुर (सु), अंबेडकरनगर में जलालपुर, बहराइच मे बलहा (एससी) और मऊ में घोसी सीट शामिल हैं। मतगणना 24 अक्टूबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घाषित कर दिए जायेंगे।

राज्य की सभी 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं जबकि रामपुर, इग्लास और जैदपुर में सबसे कम सात सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

मतदान के दौरान 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 60 जोनल मजिस्ट्रेट,471 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 520 माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे जबकि 21 हजार 584 मतदानकर्मी चुनाव में लगे हैं। मतदान में 5435 ईवीएम कंट्रोल यूनिट और 5435 बैलेट यूनिट के अलावा 5888 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। 429 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

मऊ के घोसी में सबसे ज्यादा चार लाख 23 हजार 952 मतदाता हैं जबकि प्रतापगढ में सबसे कम तीन लाख 36 हजार 989 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।