Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
योगी ने फिर की भावुक अपील, घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें - Sabguru News
होम Breaking योगी ने फिर की भावुक अपील, घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें

योगी ने फिर की भावुक अपील, घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें

0
योगी ने फिर की भावुक अपील, घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का भरोसा दिलाते हुए एक बार फिर भावुक अपील की है कि सभी लोग थोड़ा धैर्य रखें साइकिल से या पैदल न चलें। पैदल चलना आपके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

योगी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सभी मजदूरों और कामगारों को अपने घर वापस लाने की कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए बस और ट्रेन चलाई गई है। सभी लोगों को अपने अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आप सभी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों की उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। अन्य राज्यों की सरकारों से समन्वय बनाया गया है। आप सभी की रेलगाड़ी और बसों के माध्यम से सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई है। यह काम युद्ध स्तर चल रहा है।

योगी ने शुक्रवार को ट्वीटकर कहा कि आप सभी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों की उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वापसी हेतु राज्य सरकार संकल्पित है। उसी क्रम में अन्य राज्यों की सरकारों से समन्वय बना कर आप सभी की रेलगाड़ी और बसों के माध्यम से सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी कामगार व श्रमिक बहनों- भाइयों से मेरी पुनः अपील है कि आप लोग दूसरे प्रदेश से घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें। पैदल चलना आपके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। यह परीक्षा की घड़ी है। धैर्य बनाए रखिए, आप सबकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच