SABGURU NEWS | लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सैम्पल और सरकारी सप्लाई की दवाईयों का धंधा करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को वाराणसी से गिरफ्तार किया है ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वाराणसी के
आदमपुर क्षेत्र में सैम्पल और सरकारी सप्लाई की दवाईयों का कारोबार करने वाले गिरोह के चार सदस्यों प्रशान्त केसरी उर्फ बल्ली ,कन्हैया लाल तिवारी ,सुमित केसरी आैर संदीप गुप्ता को कल गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान आशीष गुप्ता भागने में सफल रहा । पकड़े गये प्रशांन्त केसरी के मकान से करीब दस लाख रुपये कीमत की दवा के अलावा पैकिंग मैटेरियल ,तीन लैपटाप कम्प्यूटर ,प्रिन्टर पांच मोबाईल फोन , फर्जी स्टैम्प मोहर और 20100 रुपये की नगदी बरामद की गई ।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि नकली और सैम्पल सरकारी सप्लाई की दवाईयाँ बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह नकली दवाईयाँ और नाट फार सैल की दवाईयों को बाजार में बेच रहे है। इस सम्बन्ध में उन्होंने गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर की टीम को सूचना संकलन के लिए लगाया गया था।