Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
up Ghaziabad license will have to be obtained to keep a dog - Sabguru News
होम UP Ghaziabad इन शहरों में अब कुत्ता पालने के लिये लेना होगा लाइसेंस

इन शहरों में अब कुत्ता पालने के लिये लेना होगा लाइसेंस

0
इन शहरों में अब कुत्ता पालने के लिये लेना होगा लाइसेंस
In these cities, license will have to be obtained to keep a dog
 In these cities, license will have to be obtained to keep a dog
In these cities, license will have to be obtained to keep a dog

गाज़ियाबाद आमतौर पर लोग पालतू कुत्तों को सुबह घुमाने के लिए निकलते हैं और कई बार जहां-तहां पॉटी करा देते हैं। ऐसे लोगों पर गाजियाबाद नगर निगम ने अब लगाम कसने का फैसला लिया है। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को पारित प्रस्ताव में डॉगी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

इसकी फीस भी अब 100 गुना बढ़ाते हुए 5,000 रुपये कर दी है। जिसके बाद नगर निगम कुत्तों को पालने की इजाजत देगा। इतना ही नहीं नगर निगम ने यह भी बताया है कि अगर कुत्ता पालने के बाद भी वह, ग्रीन बेल्ट, पार्क या किसी सार्वजनिक स्थान पर पॉटी की, तो मालिक को मालिक को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद आरटीओ में लाइसेंस बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब लगता है इस नए फैसले के बाद कुत्ता पालने वालों को भी लाइसेंस लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे।