लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मेरठ के सौरभ चौधरी के लिये मंगलवार को 50 लाख रूपये के नगद ईनाम की घोषणा की।
16 साल के सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज़ी स्पर्धा में देश के लिये स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने भी पोडियम पर जगह बनाते हुये कांस्य जीता।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सौरभ को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुये कहा,“ राज्य सरकार सौरभ को 50 लाख रूपये के नगद ईनाम के साथ राजपत्रित अधिकारी के पद की नौकरी देने का वादा करती है।” एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया है।