Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
UP : रिपोर्टर पर केस के खिलाफ धरने पर बैठे पत्रकार - Sabguru News
होम Breaking UP : रिपोर्टर पर केस के खिलाफ धरने पर बैठे पत्रकार

UP : रिपोर्टर पर केस के खिलाफ धरने पर बैठे पत्रकार

0
UP : रिपोर्टर पर केस के खिलाफ धरने पर बैठे पत्रकार
up journalists protest case-against-reporter-for-roti-salt-in-school-video
up journalists protest case-against-reporter-for-roti-salt-in-school-video
up journalists protest case-against-reporter-for-roti-salt-in-school-video

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में कलेक्टरेट ऑफिस में पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी है। पत्रकारों का यह प्रदर्शन एक रिपोर्टर पर FIR करने के खिलाफ किया जा रहा है। दरअसल, एक रिपोर्टर ने सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के तौर पर नमक से रोटी खाते बच्चों का वीडियो शूट किया था।

यह वीडियो 22 अगस्त को स्थानीय हिन्दी दैनिक समाचारपत्र ‘जनसंदेश टाइम्स’ में काम करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल ने शूट किया था। पत्रकारों ने इलाके के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा करवाई गई शिकायत की निंदा की है। शिकायत में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पवन जायसवाल के अलावा स्थानीय ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पर भी राज्य सरकार को बदनाम करने की साज़िश रचने का आरोप लगाया है।

वहीं पत्रकारों ने एक जुट होकर पवन जायसवाल का साथ दिया। पत्रकारों का कहना है कि पवन जायसवाल को उनका काम करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। जब इस मामले पर ‘जनसंदेश टाइम्स’ के जिला प्रभारी संजय दुबे पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारा विरोध इसलिए है कि, क्योंकि हमारे रिपोर्टर ने इस बात की पोल खोली कि बच्चों को किस तरह नमक-रोटी खिलाई जा रही है।” हमने की सच्चाई दुनिया के सामने लाई है।

उन्होंने कहा, राज्य में मिड-डे मील की निगरानी करने वाली उत्तर प्रदेश मिड-डे मील अथॉरिटी की वेबसाइट पर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की विस्तृत सूची दी गई है, जिसमें दालें, चावल, रोटी तथा सब्ज़ियां होनी चाहिए।