एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी जबरदस्त फिल्मो से समाज को कुछ न कुछ सन्देश जरूर देते रहते है। अब इन दिनों आयुष्मान अपनी फिल्म ‘बाला’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म ‘बाला’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में वो एक गंजे व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही टीजर ने देश को एक सन्देश दिया है।
टीजर रिलीज होने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है, वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उत्तर प्रदेश ने लिखा, ‘अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता…’ इस ट्वीट में उन्होंने यूपी पुलिस और यूपी ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया है। इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने देश को एक सन्देश देना चाहती है कि बाइक चलाते वक्त हमें हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।
अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता…
That is why, one must always wear helmet!VC: #BalaTeaser#RoadSafety @Uppolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/ieZ5foHl06
— UP100 (@up100) August 26, 2019
आपको बता दें, टीजर में आयुष्मान सिर पर टोपी लगाकर बाइक चला रहे होते है। लेकिन ज़ोर से हवा आती है और उनकी टोपी उड़ जाती है। टोपी उड़ते ही उनका गंजापन नजर आता है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होगी।