UP Police Recruitment 2019 सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे युवाओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्ती का ऐलान किया हैं। उन्होंने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती ऐलान किया है। यह घोषणा उन्होंने कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन करते हुए की।
यूपी सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा, ”विगत दो-ढाई वर्ष के दौरान यूपी सरकार ने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि पुलिस भर्ती के नाम पर किसी ने उससे पैसे मांगे हैं।”
विगत दो-ढाई वर्ष के दौरान @UPGovt ने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि पुलिस भर्ती के नाम पर किसी ने उससे पैसे मांगे हैं : #UPCM श्री @myogiadityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 1, 2019
योगी ने कहा कि सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने की कोशिश कर रही है। सरकार जनता के हित में काम कर रही है। हम प्रदेश में जनता को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे है।