SABGURU NEWS | वाराणसी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 26 मार्च को एक दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी आएंगे। अपर जिला अधिकारी (प्रोटोकॉल) अरुण कुमार ने आज बताया कि श्री कोविंद के दौरे से संबंधित सूचना मिलने के बाद यहां आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि श्री कोविंद वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा लिखित “चरैवेति!चरैवेति!!” के संस्कृत भाषा में अनुवादित पुस्तक का विमोचन करेंगे।
इस अवसर पर श्री नाईक के अलावा, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहेगें।
गौरतलब है कि श्री कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद उनका प्राचीन धार्मिक नगरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का यह पहला दौरा होगा।