SABGURU NEWS | नयी दिल्ली समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के उपचुनाव की मतगणना के दौरान आज मीडियाकर्मियों को बाहर किये जाने का कड़ा विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी की मंशा पर सवाल उठाया।
श्री यादव ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस सीट पर सपा के उम्मीदवार के बढ़त हासिल करने के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल से मीडियाकर्मियाें को बाहर निकाल दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है। उन्होंने इसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा की मंशा पर सवाल खड़ा किया।
लखनऊ से प्राप्त समाचार के अनुसार सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि गोरखपुर का जिला प्रशासन धांधली करवाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार को जिताना चाहता है। श्री उत्तम ने कहा कि मतगणना के दौरान मीडिया वालों को बाहर कर दिया गया। पोलिंग एजेन्टों को जबरन बाहर निकालने की कोशिश की गई। उनका कहना था कि राज्य सरकार के इशारे पर धांधली कराई जा रही है।