लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 14 लाख कर्मचारियों को दीवाली बोनस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । अगले सप्ताह तक इसकी घोषणा कर दी जायेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज गुरूवार को यहां कहा कि वित्त विभाग ने 14 लाख कर्मचारियों को दीवाली के पहले बोनस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इसके अलावा 14 लाख कर्मचारियों और चार लाख पेशनधारियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता भी दिया जायेगा ।
सूत्रों ने कहा कि कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस दिया जायेगा जो 7000 रूपए होता है । पिछले साल कर्मचारियों को 6908 रूपया बोनस दिया गया था । पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता पिछले जुलाई से देय होगा । बोनस का 75 प्रतिशत कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा होगा जबकि 25 प्रतिशत का भुगतान नगद किया जायेगा । बोनस देने और महंगाई भत्ता बढ़ने से राजस्व पर 968 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।