Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
UPPSC recruitment 10,768 assistant teachers recruitment application
होम Career UPPSC में 10768 सहायक शिक्षकों के पदों पर अधिकारिक भर्ती जल्दी करें आवेदन

UPPSC में 10768 सहायक शिक्षकों के पदों पर अधिकारिक भर्ती जल्दी करें आवेदन

0
UPPSC में 10768 सहायक शिक्षकों के पदों पर अधिकारिक भर्ती जल्दी करें आवेदन
UPPSC invite application fore assistant teachers
UPPSC invite application fore assistant teachers
UPPSC invite application fore assistant teachers

SABGURU MNEWS | लखनऊ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 10768 ग्रेड सहायक शिक्षक के पदो पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। आपको इसके लिए स्नातक की डिग्री के साथ बी.एड होना चाहिए। आप टीचिंग फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है। तो आपके पास अच्छा मौका है जल्दी आवेदन करें।

उत्तर प्रदेश टीचिंग फील्ड में बम्पर भर्तियां इससे पहले कभी नहीं निकाली। योग्य उम्मीदवार इन पदो के लिए जल्द आवेदन करें और करे आपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा।आवेदक के पास अनुभव हो। आवेदन भरने के समय सावधानीपूर्वक सभी संबंधित सूचनाएं ध्यान से भरें

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। अनुभवी उम्मीदवार आवेदन पत्र के निश्चित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपको इसमें ग्रेड सहायक शिक्षक­- 9300-34800+4800/- तनख्वाह मिलेगी।

कुल पद – 10768 डाक (पुरुष – 5364 और महिला – 5404)

अंतिम तिथि – 15-3-2018 -16-4-2018

स्थान– लखनऊ

आयु सीमा– उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन– जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उनको 9300-34800+4800/- वेतन प्राप्त होगा।

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और बी.एड डिग्री प्राप्त हो और संबधित विषय में अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन शुल्क – 105/- रुपए सामन्य, ओबीसी जाति और तथा 65/- अनुसूचित जनजाति के लिए।
चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेज दें। योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।