नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) से प्राप्त होने वाले राजस्व का हिस्सा राज्यों का न दिये जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को विपक्षी दलों ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया।
प्रश्नकाल शुरु होते ही सदस्यों का नाम पुकारा तो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), शिव सेना के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर खड़े हो गये जीएसटी में राज्यों के हिस्से की मांग को करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। इनके समर्थन में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि सदन में व्यवस्था दी गयी है जिसके तहत जो भी ज्वलंत मुद्दे होंगे उसे प्रश्नकाल के बाद उठाने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद विपक्षी दस शांत होकर अपने स्थान पर बैठ गए।