Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन हंगामा - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन हंगामा

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन हंगामा

0
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन हंगामा
Uproar in the house on the first day of the budget session in Rajasthan
Uproar in the house on the first day of the budget session in Rajasthan
Uproar in the house on the first day of the budget session in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा के छठे एवं बजट सत्र के पहले दिन आज सदन में हंगामा हुआ और किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दी।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिभाषण पढ़ना शुरु करने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनियां ने किसान मुद्दों को लेकर जोर जोर से बोलना शुरु कर दिया। उन्होंने नये केंद्रीय कृषि कानूनों काे काले कानून करार देते हुए वेल में आकर बैठ गए। राज्यपाल का अभिभाषण चलता रहा।

पूनियां ने सदन में कागज़ लहराते हुए केन्द्र सरकार द्वारा इन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने आन्दोलनजीवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बाद में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं उपसचेतक महेंद्र चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने उन्हें समझाकर सदन से बाहर ले जाया गया।

अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। दुबारा कार्यवाही शुरु होने के बाद शोकाभिव्यक्ति के बाद अध्यक्ष डा सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही गुरुवार ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई।