नई दिल्ली। केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2017 के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। बीआईटीएस पिलानी से इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने पहला स्थान हासिल किया है।
महिला प्रतिभागियों में अनु कुमारी दूसरे स्थान पर रही। अनु ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी(आनर्स) के साथ स्नातक और आईएमटी नागपुर से एमबीए किया है। उच्च स्थान पाने वाले कुल 25 उम्मीदवारों में 17 पुरुष और आठ महिला उम्मीदवार हैं।
आयोग ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 990 उम्मीदवारों (750 पुरुष और 240 महिला) की अनुशंसा की है। इनमें 29 दिव्यांग उम्मीदवार भी शामिल हैं। बधिर उम्मीदवार सौम्या शर्मा ने नौंवा स्थान हासिल किया है।