मास्को। रूस की राजधानी मास्को में गुरुवार को एयरबेस ए-321 विमान पक्षियों से टकरा गया जिसके बाद इसके इंजन में आग लग गई और इसे आपात स्थिति में यहां के जुकोवस्की हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। इस घटना में 74 लोग घायल हो गए।
रूस के आपातकाल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि झुकोवस्की हवाई अड्डे से उराल एयरलाइंस के विमान के इंजन से बड़ी संख्या में पक्षी टकरा गए जिसके बाद इसमें आग लग गई और विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में चालक दल के सात सदस्यों समेत 226 लोग सवार थे।
क्षेत्रीय दवा एवं आपदा केंद्र के मुताबिक इस हादसे में 19 बच्चों समेत 74 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इससे पूर्व की रिपोर्ट में इस हादसे में 17 बच्चों सहित 55 लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई थी। घायलों में एक महिला को रामेंस्काेये शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।