अजमेर। अजमेर जिले के नगरीय निकायों के होने वाले आम चुनाव 2021 के लिए लोक अधिसूचना जारी होने से अंतिम दिन शुक्रवार को जिले में 1550 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव की लोक अधिसूचना के जारी होने से अंतिम दिन शुक्रवार 15 जनवरी को 1255 अभ्यर्थियों ने 1550 नामांकन दाखिल किए।
नगर निगम अजमेर में 541 अभ्यर्थियों ने 649, बिजयनगर नगर पालिका में 196 अभ्यर्थियों ने 258, किशनगढ़ नगर परिषद में 313 अभ्यर्थियों ने 416, केकडी नगर पालिका में 112 अभ्यर्थियों ने 126 तथा सरवाड़ नगर पालिका में 93 अभ्यर्थियों ने 101 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
उन्होंने बताया कि जिले में लोक अधिसूचना जारी होने से अब तक कुल 1535 अभ्यर्थियों ने 1885 नामांकन दाखिल किए है। नगर निगम अजमेर में 588 अभ्यर्थियों ने 704, बिजयनगर नगर पालिका में 220 अभ्यर्थियों ने 290, किशनगढ़ नगर परिषद में 429 अभ्यर्थियों ने 567, केकडी नगर पालिका में 185 अभ्यर्थियों ने 202 तथा सरवाड़ नगर पालिका में 113 अभ्यर्थियों ने 122 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
वाहन अनुमति के लिए एडीएम सिटी अधिकृत
नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार वाहन की अनुमति के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को अधिकृत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम आम चुनाव 2021 के मद्देनजर चुनाव प्रचार वाहन अनुमति के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को अधिकृत किया गया है।
नगर निगम अजमेर आम चुनाव 2021 के समस्त 80 वार्डों के प्रत्याशी प्रचार वाहन अनुमति के लिए चुनाव कार्यालय अजमेर उत्तर (100) अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) में आवदेन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 0145- 2627300 से प्राप्त की जा सकती है।