अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के सात फरवरी को होने वाले निकाय प्रमुखों के चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर नगर निगम के लिए पांच उम्मीदवारों ने आठ, नगर परिषद किशनगढ़ के लिए दो उम्मीदवारों ने तीन, नगरपालिका बिजयनगर के लिए दो उम्मीदवारों ने तीन तथा केकड़ी एवं सरवाड़ नगरपालिकाओं के लिए दो दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जिनकी जांच का काम बुधवार को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर नगर निगम में महापौर पद के लिए बृजलता हाडा (भाजपा), द्रौपदी देवी (कांग्रेस), के अलावा चंचल देवी (कांग्रेस के साथ निर्दलीय), पिंकी (कांग्रेस के साथ निर्दलीय) तथा काजल यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।
किशनगढ़ नगर परिषद में सभापति के लिए दिनेश सिंह (भाजपा) तथा प्रदीप अग्रवाल (कांग्रेस) ने नामांकन भरा है। बिजयनगर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए ज्योति यादव (कांग्रेस) तथा अनिता (भाजपा तथा निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए कमलेश कुमार साहू (कांग्रेस) तथा मिश्रीलाल (भाजपा) ने नामांकन दाखिल किया है। सरवाड़ नगरपालिका के अध्यक्ष के लिए छगन कंवर (कांग्रेस) तथा शारदा देवी (भाजपा) ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के सामने पेश किया।
अजमेर में भाजपा ने महापौर के लिए बृजलता हाडा को चुनाव मैदान में उतारा
अजमेर नगर निगम चुनाव : वार्ड 66 में हारे प्रत्याशी ने पार्षद पर किया मुकदमा