अजमेर। राजस्थान में नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत अजमेर जिले में अजमेर नगर निगम सहित पांच निकायों में कल 28 जनवरी को होने वाले मतदान में जिले में कुल पांच लाख 79 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
अजमेर जिला निर्वाचन विभाग से अधिकृत जानकारी के मुताबिक इनमें 2 लाख 91 हजार 885 पुरुष मतदाता, 2 लाख 87 हजार 268 महिला मतदाता एवं सात अन्य मतदाता है। अजमेर नगर निगम,किशनगढ़ नगर परिषद और केकड़ी, सरवाड़, बिजयनगर नगरपालिकाओं के लिए 240 पार्षदों का निर्वाचन करने में सहभागी बनेंगे।
विभाग ने उक्त पांचों निकायों के लिए कुल 1001 मतदान केंद्रों का गठन किया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत मतदान केंद्रों पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराने की व्यवस्था की गई है।
अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए 674 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। यहां तीन लाख 94 हजार 507 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें एक लाख 98 हजार 450 पुरुष एवं एक लाख 96 हजार 50 महिला मतदाता हैं।
किशनगढ़ नगर परिषद के लिए 60 वार्डों में 196 मतदान केंद्रों का गठन किया गया। यहां एक लाख 13 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 57 हजार 951 पुरुष एवं 55 हजार 777 महिला मतदाता हैं।
केकड़ी नगरपालिका के लिए 40 वार्डों में 53 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। यहां 33 हजार 865 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 16 हजार 51 पुरुष एवं 15 हजार 816 महिला मतदाता हैं।
सरवाड़ नगरपालिका के लिए 25 वार्डों में 28 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। यहां 14 हजार 429 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें सात हजार 145 पुरुष एवं सात हजार 284 महिला मतदाता हैं।
बिजयनगर नगरपालिका के लिए 35 वार्डों में 50 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। यहां 24 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 12 हजार 288 पुरुष एवं 12 हजार 341 महिला मतदाता हैं।
अजमेर जिले में कल शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाने के बाद चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। पूरे जिले की चुनावी तस्वीर का आकलन करें तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच में ही है, लेकिन कुछ वार्डों में बागी एवं निर्दलीयों ने समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
यूं चुनावी जंग में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी समर्थित निर्दलीय भी डटे हैं लेकिन सर्वाधिक तीसरे मोर्चे के रूप में किशनगढ़ में विधायक सुरेश टांक के किशनगढ़ प्रगति मंच के उम्मीदवारों ने टक्कर देकर चुनावी माहौल को रोमांचक बना दिया है।
मतदान गरुवार सुबह शुरू होकर शाम पांच बजे तक ईवीएम मशीन के जरिए कराया जाएगा और मतदान के लिए पोलिंग पार्टी अपने अंतिम प्रशिक्षण के बाद दोपहर एक बजे मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी जाएगी।