अजमेर। राजस्थान में नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत अजमेर जिले की पांच निकायों के प्रमुखों के चुनाव के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन पांचों स्थानों पर सीधा मुकाबला होगा।
नामांकन भरने के बाद अब नाम वापसी के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है और अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़, बिजयनगर नगरपालिकाओं मे दो दो प्रत्याशी आमने सामने होने से सीधी टक्कर है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रति चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
अजमेर के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने आज बताया कि अजमेर नगर निगम महापौर पद के लिए आज तीन ने नाम वापस लिए जिसके बाद कांग्रेस की द्रौपदी देवी तथा भाजपा की बृजलता हाडा के बीच में मुकाबला होगा। किशनगढ़ नगर परिषद सभापति के लिए कांग्रेस के प्रदीप कुमार अग्रवाल और भाजपा के दिनेश सिंह के बीच मुकाबला होगा।
केकड़ी नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से कमलेश साहू तथा भाजपा से मिश्रीलाल के बीच, सरवाड़ अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से छगन कंवर तथा भाजपा से शारदा देवी के बीच तथा बिजयनगर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से ज्योति यादव तथा भाजपा से अनिता के बीच मुकाबला होगा।
शर्मा ने बताया कि पांचों स्थानों पर रविवार सात फरवरी को प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे के बीच मतदान कराया जाएगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराकर परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव में अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद एवं बिजयनगर नगरपालिका मे भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत तथा केकड़ी एवं सरवाड़ नगरपालिका में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है। इसके बावजूद दोनों दल स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए पार्षदों की बाड़ेबंदी किए हुए हैं।