Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
urban local bodies elections, rajasthan news, ajmer nagar nigam chunav, jaipur news, ajmer news
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान : 90 नगर निकायों में 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

राजस्थान : 90 नगर निकायों में 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

0
राजस्थान : 90 नगर निकायों में 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

जयपुर। राजस्थान में 20 जिलों में 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा जिसमें 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 15 हजार 101 उम्मीदवारों द्वारा 18 हजार 510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9 हजार 930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में निकाय चुनाव हो रहे हैं।

मेहरा ने बताया कि 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 28 जनवरी को होने वाले चुनाव को संपादित कराने के लिए मतदान, मतगणना एवं अन्य कार्य के लिए समस्त चरणों के लिए लगभग 30 हजार कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियोजित किया गया है। इनमें आठ हजार से ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।